टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आज 10 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो जाएगा। टीसीएस टाटा समूह की कंपनी है। यह इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी भी है। टीसीएस के रिजल्ट्स पर मार्केट की करीबी नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इससे इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में आईटी इंडस्ट्री के प्रदर्शन के बारे में संकेत मिलेंगे।