Get App

TCS Q1 Results Preview: आज आएंगी टीसीएस के तिमाही नतीजे, मार्केट को ऐसी है उम्मीदें

TCS Q1FY26 Result: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस आज चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे जारी कर सकती है। मार्केट का अनुमान है कि तिमाही आधार पर इस बार नतीजे थोड़े बेहतर हो सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 8:55 AM
TCS Q1 Results Preview: आज आएंगी टीसीएस के तिमाही नतीजे, मार्केट को ऐसी है उम्मीदें
TCS का स्टॉक 9 जुलाई को 0.59 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,386 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) आज 10 जुलाई को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों का ऐलान करेगी। इसके साथ ही पहली तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू हो जाएगा। टीसीएस टाटा समूह की कंपनी है। यह इंडिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनी भी है। टीसीएस के रिजल्ट्स पर मार्केट की करीबी नजरें लगी हैं। इसकी वजह यह है कि इससे इस फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में आईटी इंडस्ट्री के प्रदर्शन के बारे में संकेत मिलेंगे।

रेवेन्यू ग्रोथ में आ सकती है थोड़ी कमी

जून तिमाही में TCS की रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही दर तिमाही आधार पर 1.4 फीसदी घटने (कंस्टैंट करेंसी में) का अनुमान है। हालांकि, डॉलर में यह इसके 0.6 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। रुपये में कंपनी का रेवेन्यू 0.4 फीसदी घटकर 64,206 करोड़ रुपये रह सकता है।

EBIT मार्जिन करीब स्थिर रह सकता है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें