दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को फॉलो करना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी के ट्विटर पर 8.78 करोड़ फॉलोवर हैं जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेताओं में से एक हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक (Founder of Tesla and SpaceX) मस्क ट्विटर पर 193 लोगों को फॉलो करते हैं और खुद उन्हें 13.4 करोड़ से अधिक लोग फॉलो करते हैं।