टेस्ला के बोर्ड का कहना है कि एलॉन मस्क के 56 अरब डॉलर पे पैकेज को लेकर चल रहे कोर्ट केस को टेक्सास में शिफ्ट नहीं किया जाएगा। डेलावेयर कोर्ट में चल रहे केस के तहत मस्क का यह पे पैकेज रद्द कर दिया गया है। टेस्ला के डायरेक्टर्स का कहना है कि केस को टेक्सास में शिफ्ट नहीं किया जाएगा, फिर भले ही शेयरधारक टेक्सास में टेस्ला के रीइनकॉरपोरेशन की मंजूरी दें या न दें। जनवरी में डेलावेयर चांसरी जज कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने, डायरेक्टर्स के हितों के टकराव और प्लान्स की डिटेल्स को ठीक से प्रकट करने में कंपनी की विफलता के कारण एलॉन मस्क के पे पैकेज को रद्द कर दिया था। इसके बाद मस्क ने टेस्ला को अपने कॉरपोरेट होम को टेक्सास में शिफ्ट करने के लिए कहा।