Get App

Credit Suisse: क्रेडिट स्विस के घोटालों का पूरा इतिहास, जिसके चलते रातोंरात 'दुश्मन' के हाथों बिका बैंक

क्रेडिट सुइस की गिनती, दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में होती है और यह अपने ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराती है। हालांकि बैंक के 167 सालों के इतिहास में कई ऐसे स्कैंडलों से भी घिरा रहा है, जिसने इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और जिसके चलते इसे अहम आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ा है। आइए बैंक से जुड़े कुछ ऐसे ही स्कैंडल को जानते हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 20, 2023 पर 3:40 PM
Credit Suisse: क्रेडिट स्विस के घोटालों का पूरा इतिहास, जिसके चलते रातोंरात 'दुश्मन' के हाथों बिका बैंक
क्रेडिट सुइस (Credit Suisse) को UBS बैंक ने 3.2 अरब डॉलर की एक डील में खरीदने का ऐलान किया है

संकटों से जूझ रहे स्विट्जरलैंड के प्रमुख बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) को उसकी लंबे समय से प्रतिद्वंदी रही UBS बैंक ने 3.2 अरब डॉलर की एक भारी-भरकम डील में खरीदने का ऐलान किया है। हालांकि करीब 8 महीने पहले तक क्रेडिट स्विस के चेयरमैन एक्सेल लीमैन (Axel Lehmann) ने बैंक के किसी अन्य संस्थान में मर्ज करने या इसके बेचे जाने की किसी भी संभावना से इनकार करते रहे थे, जबकि वह लगातार कई तिमाहियों से घाटा दर्ज कर रही थी। अब जब बैंक को लगा है कि रेगुलेटर्स कभी भी उसके दरवाजे पर आ सकते हैं और उसे बंद करने का आदेश दे सकते हैं, तब उसने रातोंरात अपने को बचाने के लिए UBS से हाथ मिला लिया।

क्रेडिट स्विस के मामले ने ग्लोबल लेवल पर बैंकिंग इंडस्ट्री के संकट को और बढ़ा दिया है। अमेरिका के दो बैंकों- सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने से ग्लोबल बैंकिंग इंडस्ट्री पहले से ही दबाव में थी।

क्रेडिट स्विस की गिनती, दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में होती है और यह अपने ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराती है। हालांकि बैंक के 167 सालों के इतिहास में कई ऐसे स्कैंडलों से भी घिरा रहा है, जिसने इसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और जिसके चलते इसे अहम आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ा है।

1997

सब समाचार

+ और भी पढ़ें