संकटों से जूझ रहे स्विट्जरलैंड के प्रमुख बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) को उसकी लंबे समय से प्रतिद्वंदी रही UBS बैंक ने 3.2 अरब डॉलर की एक भारी-भरकम डील में खरीदने का ऐलान किया है। हालांकि करीब 8 महीने पहले तक क्रेडिट स्विस के चेयरमैन एक्सेल लीमैन (Axel Lehmann) ने बैंक के किसी अन्य संस्थान में मर्ज करने या इसके बेचे जाने की किसी भी संभावना से इनकार करते रहे थे, जबकि वह लगातार कई तिमाहियों से घाटा दर्ज कर रही थी। अब जब बैंक को लगा है कि रेगुलेटर्स कभी भी उसके दरवाजे पर आ सकते हैं और उसे बंद करने का आदेश दे सकते हैं, तब उसने रातोंरात अपने को बचाने के लिए UBS से हाथ मिला लिया।