4-Working Days: दुनिया भर की कंपनियों में आमतौर पर एक हफ्ते में छह या पांच वर्किंग डेज का फॉर्मूला है। काम और निजी जिंदगी में बैलैंस के तौर पर हफ्ते में चार दिनों के काम को लेकर बहस शुरू हो चुकी है। इस बीच जून 2022 में ब्रिटेन में इसे लेकर एक अध्ययन शुरू हुआ है। कई सेक्टर्स की कुछ कंपनियों ने छह महीने के लिए 4-डे वीक पायलट प्रोग्राम (4-Day Week UK Pilot Programme) के तहत हिस्सा लिया।