Get App

हफ्ते में बस 4 दिन काम, 3 दिन छुट्टी देने वाली कंपनियों का फीडबैक जानिए, भारत में कब आएगा ये ट्रेंड

ब्रिटेन की कुछ कंपनियों ने 4-वर्किंग डेज मॉडल को प्रयोग के तौर पर अपनाया और अब तक तीन महीने पूरे हो चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2022 पर 1:23 PM
हफ्ते में बस 4 दिन काम, 3 दिन छुट्टी देने वाली कंपनियों का फीडबैक जानिए, भारत में कब आएगा ये ट्रेंड
कंपनियों का मानना है कि कुछ चुनौतियों के बावजूद चार वर्किंग डेज का कांसेप्ट सकारात्मक है। वहीं कर्मियों के हिसाब से भी यह प्रयोग पॉजिटिव रहा। (File Photo)

4-Working Days: दुनिया भर की कंपनियों में आमतौर पर एक हफ्ते में छह या पांच वर्किंग डेज का फॉर्मूला है। काम और निजी जिंदगी में बैलैंस के तौर पर हफ्ते में चार दिनों के काम को लेकर बहस शुरू हो चुकी है। इस बीच जून 2022 में ब्रिटेन में इसे लेकर एक अध्ययन शुरू हुआ है। कई सेक्टर्स की कुछ कंपनियों ने छह महीने के लिए 4-डे वीक पायलट प्रोग्राम (4-Day Week UK Pilot Programme) के तहत हिस्सा लिया।

अब जब इस प्रोग्राम को शुरू हुए तीन महीने यानी आधा समय बीत चुका है तो इसमें हिस्सा लेने वाली कंपनियों की प्रतिक्रिया कैसी रही, इसे लेकर सीएनबीसी ने कुछ कंपनियों से बातचीत की। कंपनियों का मानना है कि कुछ चुनौतियों के बावजूद चार वर्किंग डेज का कांसेप्ट सकारात्मक है। वहीं कर्मियों के हिसाब से भी यह प्रयोग पॉजिटिव रहा।

NDTV में हिस्सेदारी के लिए Adani को लेनी होगी टैक्स अधिकारियों से मंजूरी? शेयर बाजारों को दी गई जानकारी से उठे सवाल

4-वर्किंग डेज कांसेप्ट पर कंपनियों का क्या है मानना?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें