Trident Q1 results: टेक्सटाइल और पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Trident Ltd ने गुरुवार, 24 जुलाई को जून तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी ने सालाना आधार पर 89.7% की जोरदार बढ़त के साथ ₹140 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का लाभ ₹73.8 करोड़ था। यह कंपनी Walmart और Target जैसे ग्लोबल रिटेलर्स को होम टेक्सटाइल सप्लाई करती है। ,