Credit Suisse-UBS Deal: 167 साल पुराना दिग्गज बैंक क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) अब इतिहास बन चुका है। इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी यूबीएस (UBS) ने इसे खरीद लिया है। क्रेडिट स्विस के अधिग्रहण का ऐलान होने के बाद सभी एंप्लॉयीज को काम पर लौटने का संदेश भेजा गया। क्रेडिट स्विस ने अपने एंप्लॉयीज को मेमो भेजा है कि जो बोनस और पे हाइक का वादा किया गया था, वह अभी भी होगा यानी काम पहले की ही तरह जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ यूबीएस ने अपने एंप्लॉयीज को संदेश भेजा है, उसके मुताबिक उन्हें अपने नए कलीग्स यानी क्रेडिट स्विस के एंप्लॉयीज के साथ कोई भी बिजनेस सीक्रेट साझा करने से तब तक इनकार किया गया है, जब तक अधिग्रहण पूरा नहीं हो जाता है। यूबीएस के सीईओ राल्फ हैमर्स (Ralph Hamers) ने एंप्लॉयीज को भेजे मेमो में क्रेडिट स्विस को अभी भी कॉम्पटीटर कहा है।
