स्विस सरकार की पहल पर वित्तीय दबावों से जूझ रहे क्रेडिट स्विस (Credit Suisse) को खरीदने पर स्विटजरलैंड के सबसे बड़े बैंकिंग ग्रुप यूबीएस ग्रुप एजी (UBS Group AG) सहमत हो गया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने इस डील को लेकर खुलासा किया है। इस डील के तहत अपनी प्रतिद्वंद्वी को खरीदने के लिए यूबीएस 200 करोड़ डॉलर (16500 करोड़ रुपये) से अधिक पेमेंट कर रहा है। यह पूरी डील शेयरों के हिसाब से तय हुआ है और इसमें शेयरों का भाव 17 मार्च के कारोबारी सत्र को क्लोजिंग प्राइस से करीब एक चौथाई है। उस समय इसकी वैल्यू करीब 800 करोड़ डॉलर (66 हजार करोड़ रुपये) थी।