Get App

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक नहीं करेगी अपने ₹270 करोड़ के लोन की वसूली, बोर्ड ने दूसरी कंपनी को बेचने की दी मंजूरी

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) यह कदम ऐसे समय में उठा रहा है, जब वह यूनिवर्सल बैकिंग लाइसेंस हासिल करने की योजना बना रहा है। बैंक के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि वह मार्च 2025 से पहले यूनिवर्सल बैकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव नौटियाल ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार दिए इंटरव्यू में इस योजना के बारे में बात की

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 4:28 PM
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक नहीं करेगी अपने ₹270 करोड़ के लोन की वसूली, बोर्ड ने दूसरी कंपनी को बेचने की दी मंजूरी
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) बैंक के शेयरों में इस साल करीब 40.35 फीसदी की गिरावट आ चुकी है

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने अपने करीब 270 करोड़ रुपये के बैड लोन को बेचने का फैसला किया है। बैंक ने शुक्रवार 15 नवंबर को कहा उसके बोर्ड ने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) और बट्टे खाते में डाले गए लोन को एक एसेट कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में कहाकि वह 270 करोड़ रुपये के माइक्रोबैंकिंग पूल में से 207.98 करोड़ रुपये के एनपीए बेचेगा और 62.36 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डालेगा।

बैंक ने कहा कि उसने इस पूल साइज पर करीब 85.61% का कुल प्रोविजन रखा है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कहा, "जब प्रस्तावित सौदा पूरा हो जाएगा तो हम अलग से इसकी सूचना देंगे।"

बैंक यह कदम ऐसे समय में उठा रहा है, जब वह यूनिवर्सल बैकिंग लाइसेंस हासिल करने की योजना बना रहा है। बैंक के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि वह मार्च 2025 से पहले यूनिवर्सल बैकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव नौटियाल ने हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार दिए इंटरव्यू में इस योजना के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, "हम एक योजना पर काम कर रहे हैं और हमारा मानना है कि हम इस वित्त वर्ष के अंत भारतीय रिजर्व बैंक के पास आवेदन करने के लिए तैयार रहेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें