उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने अपने करीब 270 करोड़ रुपये के बैड लोन को बेचने का फैसला किया है। बैंक ने शुक्रवार 15 नवंबर को कहा उसके बोर्ड ने नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) और बट्टे खाते में डाले गए लोन को एक एसेट कंस्ट्रक्शन कंपनी (ARC) को बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी एक सूचना में कहाकि वह 270 करोड़ रुपये के माइक्रोबैंकिंग पूल में से 207.98 करोड़ रुपये के एनपीए बेचेगा और 62.36 करोड़ रुपये बट्टे खाते में डालेगा।
