5G Rollout: अगली पीढ़ी के टेलिकॉम सिस्टम 5G को लागू करने में जितने इक्विपमेंट का इस्तेमाल होता है, उसका करीब 80 फीसदी भारत में ही बन जा रहा है। यह दावा शुक्रवार 27 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अश्विनी वैष्णव ने किया। उन्होंने कहा कि भारत 5जी के लिए जरूरी इक्विपमेंट्स का 80 फीसदी यहीं बना ही नहीं रहा है बल्कि यहां डिजाइन कर बनी हुई चीजें 72 देशों को निर्यात भी हो रही हैं। उन्होंने ये बातें प्रगति मैदान में आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस से इतर कही। उन्होंने कि देश की कई कंपनियां डिजाइनिंग और मैनुफैक्चरिंग कर रही हैं और इन्हें निर्यात भी कर रही हैं। क्वालिटी को लेकर उन्होंने कहा कि देशी कंपनियां दुनिया के बेस्ट मैनुफैक्चरर्स के टक्कर का माल तैयार कर रही हैं।