United Breweries vs Telangana: किंगफिशर (Kingfisher) की पैरेंट और देश की सबसे बड़ी बियर कंपनी यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) और तेलंगाना सरकार आमने-सामने आ गए हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इसे पॉजिटिव एंगल से देख रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्राइस रिविजन और बकाए में देरी के चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज (यूबी) का तेलंगाना में सप्लाई बंद करने का फैसला काफी साहसिक है। इसके चलते नियर टर्म में कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को झटका दिख सकता है लेकिन जब तेलंगाना जब कीमत बढ़ाने के लंबे समय से अटके फैसले को मंजूरी देती है तो वित्त वर्ष 2026 में इसमें तेजी आएगी।