Get App

UBS में Credit Suisse का विलय न होता तो क्या होता? स्विस नेशनल बैंक ने किया खुलासा, कितनी गंभीर थी स्थिति

Credit Suisse-UBS Merger: स्विटरजरलैंड के दिग्गज बैंक क्रेडिट स्विस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group AG) को पिछले महीने यूबीएस ग्रुप (UBS Group) में मिलाने का ऐलान किया गया था। क्रेडिट स्विस की दिक्कत इतनी बड़ी थी कि स्विस सरकार को इसमें दखल देना पड़ा था। अगर इस विलय का ऐलान नहीं होता तो क्या होता, इसे लेकर स्विस नेशनल बैंक ने खुलासा किया है कि स्थिति कितनी गंभीर थी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 4:19 PM
UBS में Credit Suisse का विलय न होता तो क्या होता? स्विस नेशनल बैंक ने किया खुलासा, कितनी गंभीर थी स्थिति
विलय के एक दिन पहले स्विस नेशनल बैंक और वित्तीय नियामक फिनमा (Finma) ने ऐलान किया था कि क्रेडिट स्विस सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों के लिए बनाए गए कैपिटल और लिक्विडिटी की जरूरतों को पूरा करता है।

Credit Suisse-UBS Merger: स्विटरजरलैंड का दिग्गज बैंक क्रेडिट स्विस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group AG) कुछ समय पहले भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रहा था। यह दिक्कत इतनी बड़ी थी कि स्विस सरकार को इसमें दखल देना पड़ा और फिर इसे यूबीएस (UBS) में मिलाने का ऐलान कर दिया गया। अब स्विस सेंट्रल बैंक ने खुलासा किया है कि अगर क्रेडिट स्विस को यूबीएस ग्रुप एजी में न मिलाया गया होता तो यह जरूर दिवालिया हो जाता। स्विस नेशनल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट ने ऐसा दावा किया है। रॉयटर्स के मुताबिक स्विस नेशनल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट Martin Schlegel ने ब्रॉडकास्टर एसआरएफ को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। मार्टिन के मुताबिक अगर क्रेडिट स्विस को न बचाया गया होता तो इसके चलते स्विजरलैंड ही नहीं, दुनिया भर में वित्तीय संकट खड़ा हो जाता।

नए यूबीएस को स्टेट गारंटी नहीं

मार्टिन ने कहा कि सरकार को क्रेडिट स्विस की वास्तविक स्थिति का पता था, लेकिन इसे सार्वजनिक तौर पर बताया नहीं जा सकता था। हालांकि जब बात संभालने लायक नहीं रही तो आखिर में सरकार को दखल देना पड़ा। दोनों बैंकों के शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिए बिना ही विलय का ऐलान हुआ। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विलय के एक दिन पहले स्विस नेशनल बैंक और वित्तीय नियामक फिनमा (Finma) ने जो ऐलान किया था, उसकी एक-एक बात अब भी सही है। दोनों नियामकों ने बयान दिया था कि क्रेडिट स्विस सिस्टम के लिए महत्वपूर्ण बैंकों के लिए बनाए गए कैपिटल और लिक्विडिटी की जरूरतों को पूरा करता है। मार्टिन का कहना है कि नए यूबीएस को स्टेट गारंटी हासिल नहीं है।

UBS का होगा Credit Suisse, स्विस सरकार की पहल पर ऐतिहासिक डील, अमेरिका की भी इस कारण थी दिलचस्पी

क्या है पूरा मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें