Credit Suisse-UBS Merger: स्विटरजरलैंड का दिग्गज बैंक क्रेडिट स्विस ग्रुप एजी (Credit Suisse Group AG) कुछ समय पहले भारी वित्तीय दिक्कतों से जूझ रहा था। यह दिक्कत इतनी बड़ी थी कि स्विस सरकार को इसमें दखल देना पड़ा और फिर इसे यूबीएस (UBS) में मिलाने का ऐलान कर दिया गया। अब स्विस सेंट्रल बैंक ने खुलासा किया है कि अगर क्रेडिट स्विस को यूबीएस ग्रुप एजी में न मिलाया गया होता तो यह जरूर दिवालिया हो जाता। स्विस नेशनल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट ने ऐसा दावा किया है। रॉयटर्स के मुताबिक स्विस नेशनल बैंक के वाइस प्रेसिडेंट Martin Schlegel ने ब्रॉडकास्टर एसआरएफ को दिए गए इंटरव्यू में ये बातें कहीं। मार्टिन के मुताबिक अगर क्रेडिट स्विस को न बचाया गया होता तो इसके चलते स्विजरलैंड ही नहीं, दुनिया भर में वित्तीय संकट खड़ा हो जाता।