Binance ने गर्व से 21 नवंबर, 2019 को ऐलान किया था कि उसने WazirX का अधिग्रहण कर लिया है। उसने एक ब्लॉग पोस्ट में यह ऐलान किया था। अब Binance के सीईओ Changpeng Zhao ने दोनों पक्षों के बीच हुई डील के एग्रीमेंट से पीछे हटने का ऐलान कर WazirX के साथ ही ग्लोबल कम्युनिटी को हैरान कर दिया है।