Welspun Corp Share Price: बड़े आकार के पाइप बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में आज तेज खरीदारी दिख रही है। कंपनी ने अमेरिका में एक प्रोजेक्ट के लिए बड़ा ऑर्डर मिलने का ऐलान किया जिसके चलते आज 19 सितंबर को इसके शेयर इंट्रा-डे में चार फीसदी से अधिक उछल गए और 258.70 रुपये के भाव पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि ऑर्डर की वैल्यू कितनी है।