Apollo Hospitals News: अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज अपने क्लिनिक्स और डायग्नॉस्टिक सेंटर चलाने वाली कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (AHHL) में अहम हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इसकी योजना फंड जुटाने की है और इसके तहत यह आठ साल अपने साथ चल रहे वर्ल्ड बैंक की सब्सिडियरी को एग्जिट रूट देना चाहती है और साथ ही यह अपनी भी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी। वर्ष 2020 में बनी कंपनी अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल ब्रांड नाम के चहत देश का सबसे बड़ा मल्टीस्पेशल्टी क्लिनिक चेन चलाती है। इसका कारोबार मिडिल ईस्ट में भी फैला हुआ है। इसके अलावा यह डायबिटीज मैनेजमेंट क्लिनक अपोलो शुगर और डायग्नोस्टिक फैसिलिटीज अपोलो डायग्नॉस्टिक्स भी चलाती है। इसके अलावा यह महिलाओ और बच्चों के लिए अपोलो क्रेडल और सर्जरी के लिए अपोलो स्पेक्ट्रा भी चलाती है।
