Yes Bank AT-1 Bonds Case: बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ यस बैंक (Yes Bank) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया है। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक ने एडीशनल टियर-1 बॉन्ड्स (AT-1 Bonds) के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ यह याचिका दायर किया है। 8400 करोड़ रुपये के इन बॉन्ड्स से जुड़ी याचिका में हाईकोर्ट ने निवेशकों को राहत दी थी और बैंक को झटका लगा था। करीब तीन साल पहले मार्च 2020 में यस बैंक ने रीस्ट्रक्चरिंग प्लान के तहत इन बॉन्ड्स को राइट ऑफ कर दिया था यानी कि निवेशकों का पैसा जीरो हो गया जिसके खिलाफ निवेशकों ने कानूनी दरवाजा खटखटाया था।