Get App

Zensar Technologies Q1 Results: मुनाफा 15% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; AI से जुड़ी डील ने बढ़ाई रफ्तार

Zensar Technologies Q1 Results: आईटी कंपनी Zensar Technologies को जून तिमाही में ₹182 करोड़ का मुनाफा हुआ, जो 15% की बढ़त है। रेवेन्यू और ऑर्डर बुकिंग दोनों में उछाल दिखा। AI आधारित डील्स और कम एट्रिशन रेट ने ग्रोथ को मजबूती दी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 22, 2025 पर 6:26 PM
Zensar Technologies Q1 Results:  मुनाफा 15% बढ़ा, रेवेन्यू में भी उछाल; AI से जुड़ी डील ने बढ़ाई रफ्तार
Zensar technologies ने अमेरिका में सालाना और तिमाही दोनों आधारों पर 4.3% की ग्रोथ दर्ज की।

Zensar Technologies Q1 Results: आईटी सर्विसेज कंपनी Zensar Technologies Ltd ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.3% बढ़कर ₹182 करोड़ रहा, जबकि पिछली साल की इसी तिमाही में यह ₹157.9 करोड़ था।

ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कैसी रही?

जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 7.5% बढ़कर ₹1,385 करोड़ पहुंच गई। यह एक साल पहले ₹1,288.1 करोड़ थी। डॉलर में कंपनी की आमदनी $162 मिलियन रही। यह रिपोर्टेड करंसी में 4.9% और कॉन्स्टैंट करंसी में 3.8% की सालाना ग्रोथ है।

तिमाही आधार पर रिपोर्टेड करंसी में रेवेन्यू 3.3% और कॉन्स्टैंट करंसी में 1.9% बढ़ा। इस दौरान ग्रॉस मार्जिन 30.5% रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 20 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें