Zensar Technologies Q1 Results: आईटी सर्विसेज कंपनी Zensar Technologies Ltd ने मंगलवार, 22 जुलाई को जून तिमाही (Q1FY26) के वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.3% बढ़कर ₹182 करोड़ रहा, जबकि पिछली साल की इसी तिमाही में यह ₹157.9 करोड़ था।
