ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी Zomato ने दक्षिण भारत में बाजार हिस्सेदारी में उछाल का दावा किया है। कंपनी के मैनेजमेंट ने तिमाही नतीजों के बाद अर्निंग कॉल में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि दक्षिणी राज्यों के शहरों में उसका मार्केट शेयर बढ़ा है। दक्षिण भारत में Swiggy का लंबे समय से दबदबा रहा है। ऐसे में जोमैटो के इस दावे को स्विगी के लिए झटके के रूप में देखा जा रहा है। जोमैटो के सीनियर अधिकारी ने कहा, "हम दक्षिणी शहरों में भी अपने नेशनल एवरेज मार्केट शेयर के करीब हैं, जहां कुछ साल पहले हम कम थे।" बता दें कि जोमैटो ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं।