Women’s Day 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।
