Get App

Women's Day 2024: महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

Women's Day 2024: महिला दिवस के मौके पर मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 08, 2024 पर 9:40 AM
Women's Day 2024: महिला दिवस पर पीएम मोदी का तोहफा, LPG सिलेंडर 100 रुपये सस्ता, केंद्र सरकार ने किया ऐलान
Women’s Day 2024: घरेलू LPG सिलेंडर पर 100 रुपये की कटौती कर दी गई है।

Women’s Day 2024: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस के मौके पर देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। सरकार के इस कदम से देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कम होगा। पीएम मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर ट्विट करके कहा कि आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। पीएम उज्ज्वला योजना पर मिलने वाली सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि देश भर के लाखों परिवारों पर वित्तीय बोझ काफी कम हो जाएगा। इससे खासतौर से नारी शक्ति को काफी फायदा होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है।

कितने रुपये में मिलेगा घरेलू सिलेंडर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें