Get App

2025 में मेंथा ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी, MCX पर रेट ₹921.80 प्रति किलोग्राम

मेंथा ऑयल बाजार में इस साल उतार-चढ़ाव जारी है। मेंथा ऑयल का उपयोग फार्मास्युटिकल, कॉस्मेटिक, फूड और खुशबूदार उत्पादों में बड़े पैमाने पर होता है। दवाओं, टूथपेस्ट, माउथवॉश, शैंपू, मसाले, च्युइंग गम, कैंडी, चाय, साबुन आदि में इसकी मांग बनी रहती है

Ankita Pandeyअपडेटेड Jul 05, 2025 पर 10:42 PM
2025 में मेंथा ऑयल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी, MCX पर रेट ₹921.80 प्रति किलोग्राम
मौजूदा समय में मेंथा ऑयल की कीमतों में स्थिरता नहीं है और यह लगातार बदलती रहती है

2025 में मेंथा ऑयल बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। 5 जुलाई 2025 को MCX पर मेंथा ऑयल का भाव ₹921.80 प्रति किलोग्राम दर्ज हुआ, जो हाल के महीनों में देखी गई कीमतों से थोड़ा कम है। मेंथा ऑयल की कीमतें आमतौर पर बाजार की मांग, उत्पादन, मौसम और निर्यात ऑर्डर जैसी परिस्थितियों पर निर्भर करती हैं। यूपी के बाराबंकी, संभल, लखनऊ, चंदौसी, रामपुर जैसे जिलों में इसका सबसे ज्यादा उत्पादन और कारोबार होता है।

मेंथा ऑयल का उपयोग फार्मास्युटिकल, कॉस्मेटिक, फूड और खुशबूदार उत्पादों में बड़े पैमाने पर होता है। दवाओं, टूथपेस्ट, माउथवॉश, शैंपू, मसाले, च्युइंग गम, कैंडी, चाय, साबुन आदि में इसकी मांग बनी रहती है। यही वजह है कि इसकी कीमतें कभी-कभी अचानक तेजी से बढ़ जाती हैं।

मौजूदा समय में मेंथा ऑयल की कीमतों में स्थिरता नहीं है और यह लगातार बदलती रहती है। अलग-अलग मंडियों में रेट अलग हो सकते हैं, जैसे बाराबंकी और संभल में भाव अलग-अलग मिलते हैं। बीते सालों में जून-जुलाई के दौरान स्पॉट मार्केट में इसकी कीमतें ₹350 से बढ़कर ₹650 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थीं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मौसम अनुकूल रहा और निर्यात मांग बढ़ी तो आने वाले महीनों में मेंथा ऑयल की कीमतों में तेजी आ सकती है। हालांकि, उत्पादन में कमी या डिमांड में गिरावट भी भाव पर असर डाल सकती है। निवेशकों को सलाह है कि वे बाजार की चाल को ध्यान से समझें और जल्दबाजी में कोई फैसला न लें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें