Get App

पहली बार रुपये में हुई UAE से कच्चे तेल की खरीदारी, लेकिन बनी हुई है ये दिक्कतें

Indian Rupees going global: अपने देश का रुपया अब वैश्विक स्तर पर एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कच्चा तेल रुपये में पेमेंट कर खरीदा गया है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि तेल सप्लाई करने वाले बाकी देशों के साथ भी रुपये में पेमेंट करने को लेकर बातचीत हो रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 25, 2023 पर 5:08 PM
पहली बार रुपये में हुई UAE से कच्चे तेल की खरीदारी, लेकिन बनी हुई है ये दिक्कतें
कच्चे तेल के लिए रुपये में पेमेंट शुरू होना बहुत अहम है क्योंकि अपनी 85 फीसदी से अधिक तेल जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत आयात पर निर्भर है।

Indian Rupees going global: अपने देश का रुपया अब वैश्विक स्तर पर एक कदम आगे बढ़ गया है। पहली बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से कच्चा तेल डॉलर या अन्य किसी विदेशी मुद्रा की बजाय रुपये में पेमेंट कर खरीदा गया है। इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि सिर्फ यूएई ही नहीं बल्कि तेल सप्लाई करने वाले बाकी देशों के साथ भी इसी प्रकार डॉलर या अन्य विदेशी करेंसी की बजाय रुपये में पेमेंट करने को लेकर बातचीत हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक रुपये को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना एक प्रक्रिया है लेकिन फिलहाल इसके लिए कोई लक्ष्य नहीं रखा गया है।

Indian Oil ने खरीदा रुपये में कच्चा तेल

यूएई से पहली बार कच्चा तेल के लिए पेमेंट रुपये में किया गया है और यह तेल सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने खरीदा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन ऑयल ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) से 10 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा है जिसका पेमेंट भारतीय रुपये में हुआ है। भारत ने जुलाई में यूएई के साथ रुपये में भुगतान के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा रूस से आयात किए गए कच्चे तेल के कुछ हिस्से का भी भुगतान रुपये में किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें