बीते नवंबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। इसके चलते ऑयल कंपनियों को फ्यूल की बिक्री से नुकसान हो रहा है। फ्यूल पर कंपनियों का मार्जिन माइनस में चला गया है। उन्हें प्रति लीर बिक्री पर 1.54 रुपये का नुकसान हो रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।