Get App

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्दी ही 15 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी हो सकती है

अगर 16 मार्च तक फ्यूल की कीमत में 12.1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाती है तो ऑयल कंपनियों को हो रहा नुकसान बंद हो जाएगा। प्रति लीटर 2.5 रुपये की मार्जिन के लिए कीमतों में प्रति लीटर 15 रुपये की वृद्धि करनी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2022 पर 12:15 AM
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जल्दी ही 15 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ोत्तरी हो सकती है
अगले एक हफ्ते में बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

बीते नवंबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ाए हैं। इसके चलते ऑयल कंपनियों को फ्यूल की बिक्री से नुकसान हो रहा है। फ्यूल पर कंपनियों का मार्जिन माइनस में चला गया है। उन्हें प्रति लीर बिक्री पर 1.54 रुपये का नुकसान हो रहा है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि ऑयल कंपनियों को नुकसान से बचाने के लिए पेट्रोल और डीजल के भाव में प्रति लीटर 12 रुपये तक की वृद्धि 16 मार्च तक करनी पड़ेगी। गुरुवार को क्रूड की कीमतें 120 डॉलर प्रति लीटर तक पहुंच गई थी। पिछले 9 साल में पहली बार क्रूड का प्राइस इस लेवल पर पहुंचा।

शुक्रवार को क्रूड में थोड़ी नरमी देखने को मिली। इसका भाव 111 डॉलर प्रति लीटर पर आ गया। इसके बावजूद कॉस्ट और रिटेल प्राइस के बीच फर्क बरकरार है। आईसीआईसीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्यूल की कीमतों में जल्द बढ़ोतरी की जरूरत है। अगर 16 मार्च तक फ्यूल की कीमत में 12.1 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाती है तो ऑयल कंपनियों को हो रहा नुकसान बंद हो जाएगा। प्रति लीटर 2.5 रुपये की मार्जिन के लिए कीमतों में प्रति लीटर 15 रुपये की वृद्धि करनी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें