Get App

Soybean Price: इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में बढ़त, 7 महीनों की ऊंचाई के करीब पहुंचे दाम

इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली। सोयाबीन के दाम 7 महीनों की ऊंचाई के करीब पहुंचा। सोयाबीन 10.60 डॉलर प्रति बुशेल के करीब भाव पहुंचे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 2:08 PM
Soybean Price: इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में बढ़त, 7 महीनों की ऊंचाई के करीब पहुंचे दाम
भारत में सोयाबीन का उत्पादन के अनुमान पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 56.53 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन का अनुमान है।

इंटरनेशनल मार्केट में सोयाबीन की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली। सोयाबीन के दाम 7 महीनों की ऊंचाई के करीब पहुंचा। सोयाबीन 10.60 डॉलर प्रति बुशेल के करीब भाव पहुंचे। फरवरी में सोयाबीन के दाम $10.75/बुशेल तक पहुंचे थे।

सोयाबीन को कहां से मिला सपोर्ट?

अर्जेंटीना में बारिश से सोयाबीन के फसलों को फायदा हुआ। बारिश के बाद भी अर्जेंटीना में सूखे जैसे हालात देखने को मिल रहे है। बाजार को अर्जेंटीना में उत्पादन गिरने की आशंका है। वहीं ब्राजील में ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान हुआ। उत्पादन को लेकर बाजार में अनिश्चितता कायम है। इस बीच चीन की मांग पर बाजार की नजर बनी हुई है।

भारत में सोयाबीन का उत्पादन के अनुमान पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 56.53 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन का अनुमान है। जबकि मध्यप्रदेश में 52.86 लाख टन, राजस्थान में 11.77 लाख टन, गुजरात में 4.56 लाख टन और कर्नाटक में 4.46 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें