Get App

पावर प्रोजेक्ट के लिए Adani Energy को जल्द मिलेगा लोन, कंपनी ने किया फाइनेंशियल क्लोजर का ऐलान

AESL ने अपने 1 अरब डॉलर के ग्रीन हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट लिंक प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल क्लोजर का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी की फंडिंग के लिए दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट से मुंबई को रिन्यूएबल एनर्जी की ज्यादा सप्लाई मिल सकेगी और शहर में बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 2:43 PM
पावर प्रोजेक्ट के लिए  Adani Energy  को जल्द मिलेगा लोन, कंपनी ने किया फाइनेंशियल क्लोजर का ऐलान
कंपनी ने ट्रांसमिशन लिंक के निर्माण कार्य के लिए 9 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ 70 करोड़ डॉलर का फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) ने अपने 1 अरब डॉलर के ग्रीन हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट (HVDC) लिंक प्रोजेक्ट के लिए फाइनेंशियल क्लोजर का ऐलान किया है। इसका मतलब यह है कि कंपनी की फंडिंग के लिए  दस्तावेज संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट से मुंबई को रिन्यूएबल एनर्जी की ज्यादा सप्लाई मिल सकेगी और शहर में बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।

AESL ने मुंबई में कुडूस से आरे के बीच चल रहे HVDC ट्रांसमिशन लिंक के निर्माण कार्य के लिए 9 अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ 70 करोड़ डॉलर का फाइनेंशियल क्लोजर हासिल किया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि इस लोन के लिए कंपनी के अंडर-कंस्ट्रक्शन ट्रांसमिशन एसेट्स पोर्टफोलियो के तहत अक्टूबर 2021 में समझौता हुआ था।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के एमडी अनिल सरदाना ने बताया, 'यह लिंक शहर की जरूरत है और इससे मुंबई की ग्रोथ को सहारा मिलेगा। यह मुंबई के बेहतर और हरे-भरे भविष्य को लेकर हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस प्रोजेक्ट से शहर में कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद मिलेगी।'

जिन 9 अंतरराष्ट्रीय बैंकों से कंपनी को फाइनेंस की सुविधा मिलेगी, उनमें डीबीएस बैंक लिमिटेड (DBS Bank Limite d), इंटेसा सैनपाओलो स्पा (Intesa Sanpaolo SpA), मिजुहो बैंक (Mizuho Bank), एमयूएफजी बैंक (MUFG Bank), सीमेंस बैंक जीएमबी (Siemens Bank Gmb), सोसायटी जनरल (Société Générale), स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank), सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Standard Chartered Bank) और हांगकांग मॉर्गेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ( Hong Kong Mortgage Corporation Limited) शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें