Get App

अदाणी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cements ने बनाई 3 नई सहयोगी कंपनियां, बताया अपना बिजनेस प्लान

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने शुक्रवार 22 सितंबर को बताया कि उसने एयरक्राफ्ट और सीमेंट्स सेक्टर्स में बिजनेस करने के लिए 3 नई सब्सिडियरी कंपनियों का गठन किया है। ये तीनों इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सडियरी कंपनी होंगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 6:35 PM
अदाणी ग्रुप की कंपनी Ambuja Cements ने बनाई 3 नई सहयोगी कंपनियां, बताया अपना बिजनेस प्लान
अंबुजा सीमेंट्स के पास तीनों पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) ने शुक्रवार 22 सितंबर को बताया कि उसने एयरक्राफ्ट और सीमेंट्स सेक्टर्स में बिजनेस करने के लिए 3 नई सब्सिडियरी कंपनियों का गठन किया है। ये तीनों इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सडियरी कंपनी है। इन कंपनियों में लोटिस IFSC प्राइवेट लिमिटेड, अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड को मिलती है।

अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि उसने विमान को खरीदने और उसे किराए पर देने का बिजनेस चलाने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी लोटिस IFSC प्राइवेट लिमिटेड का गठन किया है। साथ ही उसने यह भी कहा कि अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड को सीमेंट सेक्टर में कंपनी की उपस्थिति बढ़ाने और सीमेंट, RMX और उससे जुड़े उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और उनका कारोबार करने के लिए बनाया गया है।

स्टॉक एक्सचेंजों को भेजूी सूचना में कहा गया है कि अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की सभी 3 पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने अब तक बिजनेस ऑपरेशंस शुरू नहीं किया है।

बयान के मुताबिक, लोटिस IFSC की अधिग्रहित और पेड-अप शेयर कैपिटल 1.7 करोड़ रुपये है, जिसमें प्रत्येक 10 रुपये के 17,00,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं। वहीं अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, दोनों अधिग्रहित और पेड-अप शेयर कैपिटल 1-1 लाख रुपये है, जिसमें 10 रुपये के 10,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें