अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) को आंध्र प्रदेश के गंगावरम बंदरगाह (Gangavaram Port) के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार 10 अक्टूबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच ने विशाखापत्तनम के गंगावरम पोर्ट और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) और अडानी गंगावरम पोर्ट के बीच अरेंजमेंट की कंपोजिट स्कीम को मंजूरी दे दी है।