Get App

Adani Ports को एक और बंदरगाह के अधिग्रहण को मिली मंजूरी, ₹6,200 करोड़ आएगी लागत, जानिए डिटेल

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच ने विशाखापत्तनम के गंगावरम पोर्ट और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के बीच अरेंजमेंट की कंपोजिट स्कीम को मंजूरी दे दी है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 9:52 PM
Adani Ports को एक और बंदरगाह के अधिग्रहण को मिली मंजूरी, ₹6,200 करोड़ आएगी लागत, जानिए डिटेल
गंगावरम पोर्ट, आंध्र प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा गैर-प्रमुख बंदरगाह है

अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) को आंध्र प्रदेश के गंगावरम बंदरगाह (Gangavaram Port) के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने सोमवार 10 अक्टूबर को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच ने विशाखापत्तनम के गंगावरम पोर्ट और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) और अडानी गंगावरम पोर्ट के बीच अरेंजमेंट की कंपोजिट स्कीम को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसे NCLT की अहमदाबाद और हैदराबाद बेंच से अरेंजमेंट की कंपोजिट स्कीम के जरिए गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPLL) में बाकी 58.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी मिली है। इस हिस्सेदारी की खरीद के साथ ही गंगावरम पोर्ट लिमिटेड (GPLL) अब APSEZ की 100 प्रतिशत सब्सिडियरी कंपनी बन जाएगी।

जीपीएल की अधिग्रहण लागत करीब 6,200 करोड़ रुपये (120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 51.7 करोड़ शेयर) बैठती है और इस हिस्सेदारी को शेयर स्वैप अरेजमेंट के जरिए खरीदा जा रहा है। GPL, आंध्र प्रदेश के उत्तरी भाग में विशाखापत्तन बंदरगाह के बगल में स्थित है।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के जरिए गंगावरम पोर्ट्स के अधिग्रहण से, अडानी ग्रुप को देश भर में अपनी कार्गो-उपस्थिति को मजबूती से बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें