Get App

Poonawalla Fincorp अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म को बेचने की तैयारी में, जानिए कितनी कीमत मिलने की कर रही उम्मीद

पेरेंट कंपनी, Poonawalla Housing Finance के लिए उसकी नेटवर्थ से 3 गुनी कीमत मांग रही है, जो सितंबर, 2022 के अंत तक लगभग 1,100 करोड़ रुपये थी

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 23, 2022 पर 3:05 PM
Poonawalla Fincorp अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म को बेचने की तैयारी में, जानिए कितनी कीमत मिलने की कर रही उम्मीद
Adar Poonawalla ने फरवरी, 2021 में मैग्ना फिनकॉर्प (Magma Fincorp) को खरीदा था, जिसका नाम बदलकर बाद में Poonawalla Fincorp कर दिया गया। Poonawalla Housing Finance का 100 फीसदी स्वामित्व लिस्टेड कंपनी के पास है

Poonawalla Fincorp housing finance arm : अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पूनावाला फिनकॉर्प अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस (Poonawalla Housing Finance) को बेचने की तैयारी में है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इसके लिए कंपनी की कुछ लोगों से बातचीत भी जारी है। उन्होंने बताया कि पेरेंट कंपनी, Poonawalla Housing Finance के लिए उसकी नेटवर्थ से 3 गुनी कीमत मांग रही है, जो सितंबर, 2022 के अंत तक लगभग 1,100 करोड़ रुपये थी। Poonawalla Housing Finance को बेचने के प्रोसेस पर एम्बिट इनवेस्टमेंट बैंक काम कर रहा है और ज्यादातर इच्छुक पार्टियों से बातचीत कर रही है। इनमें ज्यादातर प्राइवेट इक्विटी फंड्स शामिल हैं।

ग्रोथ कैपिटल जुटाने की है योजना

Poonawalla Housing Finance के एमडी और सीईओ मनीष जायसवाल ने मनीकंट्रोल को बताया, “हमने मई, 2022 में ग्रोथ कैपिटल जुटाने की योजना का ऐलान कर दिया था और इस प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए एक मर्चेंट बैंकर को नियुक्त कर दिया गया है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें