Poonawalla Fincorp housing finance arm : अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की पूनावाला फिनकॉर्प अपनी हाउसिंग फाइनेंस आर्म पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस (Poonawalla Housing Finance) को बेचने की तैयारी में है। इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि इसके लिए कंपनी की कुछ लोगों से बातचीत भी जारी है। उन्होंने बताया कि पेरेंट कंपनी, Poonawalla Housing Finance के लिए उसकी नेटवर्थ से 3 गुनी कीमत मांग रही है, जो सितंबर, 2022 के अंत तक लगभग 1,100 करोड़ रुपये थी। Poonawalla Housing Finance को बेचने के प्रोसेस पर एम्बिट इनवेस्टमेंट बैंक काम कर रहा है और ज्यादातर इच्छुक पार्टियों से बातचीत कर रही है। इनमें ज्यादातर प्राइवेट इक्विटी फंड्स शामिल हैं।