Get App

Bharat Electronics Results: सितंबर तिमाही में 34% बढ़ा मुनाफा, ऑर्डरबुक ₹74,595 करोड़ पर पहुंचा

Bharat Electronics Results: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.4 फीसदी बढ़कर 1091.27 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 14.8 फीसदी बढ़कर 4425.29 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 3:36 PM
Bharat Electronics Results: सितंबर तिमाही में 34% बढ़ा मुनाफा, ऑर्डरबुक ₹74,595 करोड़ पर पहुंचा
Bharat Electronics Results: ऑपरेटिंग प्रॉफिट करीब 38.3% बढ़कर 1,388.5 करोड़ रुपये रहा

Bharat Electronics Results: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने शुक्रवार 25 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 34.4 फीसदी बढ़कर 1091.27 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू इस दौरान 14.8 फीसदी बढ़कर 4425.29 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3918.13 करोड़ रुपये था।

भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही के अंत में उसके ऑर्डर बुक की साइज 74,595 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA करीब 38.3 फीसदी बढ़कर 1,388.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी 5 फीसदी बढ़कर 30.3 फीसदी पर पहुंच गया।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का अर्निंग्स प्रति शेयर (EPS) सितंबर तिमाही में 1.49 रुपये प्रति शेयर रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.11 रुपये प्रति शेयर था।

BEL का वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 8,530 करोड़ रुपये रहा। वहीं शुद्ध मुनाफा इस दौरान 39% बढ़कर 1,867 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि वह सोमवार 28 अक्टूबर को दोपहर 3.00 बजे नोमुरा की ओर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस कॉल में भाग लेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें