Get App

BharatPe का FY21 में 77% बढ़ा घाटा, रेवेन्यू में आई 20 गुना की उछाल, जानिए डिटेल

BharatPe का वित्त वर्ष 2021 में घाटा बढ़कर 1,619 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 912 करोड़ रुपये था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 11, 2022 पर 11:32 PM
BharatPe का FY21 में 77% बढ़ा घाटा, रेवेन्यू में आई 20 गुना की उछाल, जानिए डिटेल
वित्त वर्ष 2021 में BharatPe का रेवेन्यू 119 करोड़ रहा

फिनटेक फर्म भारतपे (BharatPe) का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2021 में 20 गुना बढ़ा है। हालांकि इसी दौरान कंपनी का घाटा भी 77 फीसदी बढ़ गया। BharatPe पिछले कुछ महीनों में अपने को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) से जुड़े विवादों और उनको कंपनी से हटाने के कारण सुर्खियों में रही है।

वित्त वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के दौरान छोटे दुकानदारों ने तेजी से डिजिटल पेमेंट्स को अपनाया, जिससे BharatPeको अपनी आमदनी या रेवेन्यू बढ़ाने में मदद मिली। इसके अलावा दुकानदारों और ग्राहकों को छोटे साइज के कर्ज देने में बढ़ोतरी से भी कंपनी को अधिक रेवेन्यू हासिल करने में मदद मिली।

कंपनी के नियामकीय फाइलिंग्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 में BharatPe का रेवेन्यू 119 करोड़ रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में सिर्फ 6 करोड़ था। इसके साथ कंपनी का घाटा भी बढ़कर 1,619 करोड़ रुपये हो गया, जो इसके पिछले वित्त वर्ष में 912 करोड़ रुपये था। कंपनी के खर्च में 93 फीसदी का इजाफा इसके घाटे में बढ़ोतरी के पीछे अहम वजह रही। कंपनी ने बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने को लेकर वित्त वर्ष के दौरान तेजी से खर्च किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें