Get App

Bharti Airtel Q1 Result : मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 गुना बढ़कर 1607 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 22% बढ़ी

30 जून 2022 को समाप्त तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार से होने वाली आय 18220 करोड़ रुपये पर रही है जबकि CNBC-TV18 के पोल में भी इसके 18273 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 08, 2022 पर 5:21 PM
Bharti Airtel Q1 Result : मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 गुना बढ़कर 1607 करोड़ रुपए रहा, रेवेन्यू 22% बढ़ी
तिमाही आधार पर देखें तो 30 जून 2022 को खत्म हुए हफ्ते में कंपनी का ARPU 178 रुपये से बढ़कर 183 रुपये पर आ गया है

Bharti Airtel Q1 Result: देश की दिग्गज टेलीकम्यूनिकेशंस कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 30 जून 2022 को खत्म हुई पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 467 फीसदी यानी 5.5 गुना की बढ़कर 1607 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

इसी तरह कंपनी की आय सालाना आधार पर 22 फीसदी की बढ़त के साथ 32805 करोड़ रुपये पर रही है। वहीं तिमाही आधार पर इसमें सिर्फ 4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो कंपनी का मुनाफा 20 फीसदी की गिरावट के साथ 1607 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 2,007.8 करोड़ रुपये पर रहा था। इसी तरह तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 4.1 फीसदी की बढ़त के साथ 32,804 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में 31,500.3 करोड़ रुपये पर रहा था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का एबिटडा 16,040.3 करोड़ रुपये के बढ़कर 16,529.4 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं तिमाही आधार पर एबिटडा मार्जिन भी 51 फीसदी से घटकर 50.4 फीसदी पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें