Britannia Industries Q4 Results: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने शुक्रवार 5 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 47.06 फीसदी बढ़कर 558.66 करोड़ रुपये रहा। यह एनालिस्ट्स की ओर लगाए गए 498.4 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। वहीं कंपनी की कारोबार से आय (Revenue from Operations) मार्च तिमाही में 13.31 फीसदी बढ़कर 4,023.18 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,550.45 करोड़ रुपये था।