Get App

FEDERAL BANK Q1: पहली तिमाही में मुनाफा 42.2% बढ़ा, ब्याज आय 1918 करोड़ रुपए पर रही

FEDERAL BANK Q1:पहली तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एनपीए तीमाही आधार पर 2.36 फीसदी से बढ़कर 2.38 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 0.69 पर बरकरार रहा है। रुपए में देखें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4183.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4434.8 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 1205 करोड़ रुपए से बढ़कर 1274.6 करोड़ रुपए पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 1:55 PM
FEDERAL BANK Q1: पहली तिमाही में मुनाफा 42.2% बढ़ा, ब्याज आय 1918 करोड़ रुपए पर रही
30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 1918 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि, 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई 1604.5 करोड़ रुपए पर रही है

FEDERAL BANK Q1:फेडरल बैंक ने 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस अवधि में बैंक का मुनाफा 854 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि, 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में बैंक को 601 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। पहली तिमाही में बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 42.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। 30 जून 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई 1918 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि, 30 जून 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी की ब्याज से होने वाली कमाई 1604.5 करोड़ रुपए पर रही है।

एनपीए और प्रोविजनिंग में हुई बढ़त

30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में फेडरल बैंक का ग्रॉस एनपीए तीमाही आधार पर 2.36 फीसदी से बढ़कर 2.38 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट एनपीए तिमाही आधार पर बिना बदलाव के 0.69 पर बरकरार रहा है। रुपए में देखें तो बैंक का ग्रॉस एनपीए तिमाही आधार पर 4183.8 करोड़ रुपए से बढ़कर 4434.8 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, नेट एनपीए 1205 करोड़ रुपए से बढ़कर 1274.6 करोड़ रुपए पर रही है। इस अवधि में बैंक की प्रोविजनिंग पिछले वित्त वर्ष के इसी अवधि के 116.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 155.6 करोड़ रुपए पर रही है।

कैसी रही स्टॉक की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें