Godrej Consumer Q3 Results : देश की दिग्गज एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 546.3 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 527.6 करोड़ रुपए पर रही था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 480 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।