Get App

Godrej Consumer Q3: मुनाफा 3.5% बढ़कर 546.3 करोड़ रुपए पर रहा, नतीजों के बाद शेयर में आई तेजी

दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 546.3 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 527.6 करोड़ रुपए पर रही था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 480 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2023 पर 2:14 PM
Godrej Consumer Q3: मुनाफा 3.5% बढ़कर 546.3 करोड़ रुपए पर रहा, नतीजों के बाद शेयर में आई तेजी
दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की घरेलू ब्रांडेड वॉल्यूम में सालाना आधार पर 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है जबकि CNBC-TV18 के पोल में इसके 1-2 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था।

Godrej Consumer Q3 Results : देश की दिग्गज एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने 31 दिसंबर 2022 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 546.3 करोड़ रुपए पर रहा है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 527.6 करोड़ रुपए पर रही था। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 480 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

दिसंबर 2022 में खत्म हुई तीसरी तिमाही में गोदरेज कंज्यूमर की आय सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 3,598.9 करोड़ रुपए पर रही है। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 3,302.6 करोड़ रुपए पर रही थी। वहीं CNBC-TV18 के पोल में कंपनी की आय 3,650 करोड़ रुपये पर रहने की अनुमान किया गया था।

साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 8.8 फीसदी की बढ़त के साथ 726.6 करोड़ रुपए पर आ गया है जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 668 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA मार्जिन बिना किसी बदलाव के 20.2 फीसदी पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें