Get App

HCL Tech Q3 results: नेट प्रॉफिट 6.23% बढ़कर 4,351 करोड़ रुपये रहा, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाया

देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज फर्म एचसीएल टेक ने दिसंबर तिमाही में अपने मुनाफे में सालाना आधार पर 6.23 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,351 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। BFSI और hi-tech सेक्टर में मुश्किलों के बावजूद कंपनी ने बेहतर नतीजे हासिल किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2024 पर 6:48 PM
HCL Tech Q3 results: नेट प्रॉफिट 6.23% बढ़कर 4,351 करोड़ रुपये रहा, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस घटाया
बीते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,487 करोड़ रुपये था।

देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज फर्म एचसीएल टेक (HCLTech) ने दिसंबर तिमाही में अपने मुनाफे में सालाना आधार पर 6.23 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,351 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। BFSI और hi-tech सेक्टर में मुश्किलों के बावजूद कंपनी ने बेहतर नतीजे हासिल किए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 12 जनवरी को 3.77% की बढ़ोतरी के साथ

कंपनी के नेट प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 13.51 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इसकी मुख्य वजह वेरिजॉन डील से कंपनी को हासिल हुआ 5 करोड़ रुपये का इंक्रीमेंटल रेवेन्यू है। इसके अलावा, जर्मनी की कंपनी ASAP के अधिग्रहण के बाद भी कंपनी को अतिरिक्त आय हासिल हुई।

संबंधित अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.54 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 28,446 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 26,700 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू मनीकंट्रोल (Moneycontrol) के अनुमानों से काफी ज्यादा है।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपना रेवेन्यू गाइडेंस घटाकर 5-5.5 पर्सेंट कर दिया है। इससे पिछले तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस 5-6 % था और इसमें ASAP का अधिग्रहण भी शामिल थे। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का ग्रोथ गाइडेंस 6-8 पर्सेंट था। HCL Tech ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 18-19 पर्सेंट का मार्जिन गाइडेंस बनाए रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें