Get App

HCL Tech Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 11% बढ़कर ₹3,981 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 18 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

HCL Tech Q4 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) ने गुरुवार 20 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10.61 फीसदी बढ़कर 3,981 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,599 करोड़ रुपये था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 20, 2023 पर 6:16 PM
HCL Tech Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 11% बढ़कर ₹3,981 करोड़ पर पहुंचा, प्रति शेयर 18 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
HCL टेक का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 17.74 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये रहा

HCL Tech Q4 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technologies) ने गुरुवार 20 अप्रैल को वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 10.61 फीसदी बढ़कर 3,981 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,599 करोड़ रुपये था। वहीं HCL टेक का कारोबार से आय 17.74 फीसदी बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 22,597 करोड़ रुपये रहा था। HCL Tech के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। हांलाकि रेवेन्यू के मोर्च पर यह सुस्त रहा।

एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल में HCL टेक का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.6 फीसदी बढ़कर 26,801 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़कर 3,898 करोड़ रहने का अनुमान जताया गया था।

HCL Tech ने बताया कि उसका कॉन्सटैंट करेंसी रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.2 फीसदी घटकर और सालाना आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 323.5 करोड़ डॉलर रहा। कंपनी का अर्निंग बिफोक इंटरेस्ट एंड टैक्स (EBIT) चौथी तिमाही में 4,836 करोड़ रुपये रहा, जो इसकी कुल तिमाही का 18 फीसदी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें