हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Housing Development Finance Corporation(HDFC) ने आज वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। मुंबई स्थित इंडियन प्राइवेट डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी की तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़ गया है। कंपनी की आय में भी इजाफा देखने को मिला है। वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,691 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 3,728 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। कंपनी का मुनाफा स्ट्रीट के अनुमान से भले ही कम रहा लेकिन दिसंबर तिमाही के लिए कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से ज्यादा रहा।
