Get App

Hero MotoCorp Q3 Results: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा

Hero MotoCorp Q3 Results: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,073 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक्सपर्ट्स के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 7:28 PM
Hero MotoCorp Q3 Results: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा मुनाफा
Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है।

Hero MotoCorp Q3 Results: हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने आज 6 फरवरी को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। इसके अलावा, कंपनी ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़कर 1203 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,073 करोड़ रुपये था।

Hero MotoCorp का रेवेन्यू 5% बढ़ा

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में 10,211 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 9,724 करोड़ रुपये के मुकाबले 5 फीसदी अधिक है। कंपनी के शेयरों में आज 1.06 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4230.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

हीरो मोटोकॉर्प का EBITDA तिमाही के दौरान 8.4 फीसदी बढ़कर 1,476 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में दर्ज 1,362 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा, मार्जिन 50 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि के साथ 14.5 फीसदी पर पहुंच गया। हीरो मोटोकॉर्प बोर्ड ने ग्रुप कैप्टिव मैकेनिज्म के तहत धारूहेड़ा और गुरुग्राम स्थित कंपनी के प्लांट्स के लिए सोलर पावर व्हीलिंग प्रोजेक्ट के लिए 5.15 करोड़ रुपये तक के निवेश को भी मंजूरी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें