IDFC First Bank Q3 Results: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने आज 25 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 52.6 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस अवधि में 339.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 715.7 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को बैंक के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट आई और यह स्टॉक BSE पर 62.27 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।