Get App

ITC Q2 Results: उम्मीदों से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 20% बढ़कर 4,466 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 27% उछला

ITC के सिगरेट बिजनेस का रेवेन्यू सितंबर तिमाही में 23.3 फीसदी बढ़कर 6,954 करोड़ रुपये रहा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 9:02 PM
ITC Q2 Results: उम्मीदों से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 20% बढ़कर 4,466 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 27% उछला
ITC का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 39.2% बढ़कर 5,863.7 करोड़ रहा

सिगरेट से लेकर एमएमसीजी और होटल तक के बिजनेस में मौजूद कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,466 करोड़ रुपये। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,697 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

इसके पहले जून 2022 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4,169 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

ITC का स्टैंडअलोन रेवेन्यू (एक्साइज ड्यूटी को हटाकर) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 26.6 फीसदी बढ़कर 16,130 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 12,731 करोड़ रुपये था। हालांकि तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू करीब 6.7 फीसदी घटा है, जो जून तिमाही में 17.289 करोड़ रुपये था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें