सिगरेट से लेकर एमएमसीजी और होटल तक के बिजनेस में मौजूद कंपनी आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) ने गुरुवार 20 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2022) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सिंतबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 फीसदी बढ़कर 4,466 करोड़ रुपये। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,697 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।