Nykaa Q3 Results: नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने आज 10 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 51.3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 26.4 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 17.5 करोड़ रुपये था। कंपनी ने एक तिमाही पहले 13 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।