Get App

PVR Inox Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 177% बढ़कर ₹36 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा

PVR Inox Q3 results: पीवीआर आईनॉक्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 177 पर्सेंट बढ़ा है। मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसे 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल पहले इसी तिमाही में 13 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले लगातार दो तिमाही तक कंपनी घाटे में रही थी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 3:32 PM
PVR Inox Q3 Results: शुद्ध मुनाफा 177% बढ़कर ₹36 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू में 11% का इजाफा
PVR Inox Q3 results: कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा

PVR Inox Q3 results: पीवीआर आईनॉक्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 177 पर्सेंट बढ़ा है। मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसे 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल पहले इसी तिमाही में 13 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले लगातार दो तिमाही तक कंपनी घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,545.9 करोड़ रुपये रहा था।

PVR-आईनॉक्स ने बताया कि उसने मौजूदा वित्त वर्ष में 77 नए स्क्रीन जोड़े है और कमजोर प्रदर्शन वाले 67 स्क्रीनों को इससे बंद किया। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष में 100 से 110 नए स्क्रीन जोड़ने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल कंपनी के पास भारत और श्रीलंका में करीब 350 सिनेमा हॉल्स में 1.728 स्क्रीन है।

कंपनी ने नए ‘कैपिटल लाइट’ ग्रोथ मॉडल के तहत 100 नई स्क्रीन पर हस्ताक्षर किए हैं। ये स्क्रीन अगले 2-3 सालों में आने की उम्मीद है। इनमें से 31 स्क्रीन ‘मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट’ मॉडल के तहत हैं, और 69 ‘एसेट लाइट मॉडल’ के तहत हैं।

दोपहर 2.45 बजे के करीब, PVR-आईनॉक्स के शेयर एनएसई पर 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1,121.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 14.83 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने करीब 20 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 1,050 करोड़ रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें