PVR Inox Q3 results: पीवीआर आईनॉक्स का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 177 पर्सेंट बढ़ा है। मल्टीप्लेक्स चेन चलाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसे 36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल पहले इसी तिमाही में 13 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले लगातार दो तिमाही तक कंपनी घाटे में रही थी। कंपनी का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 11 फीसदी बढ़कर 1,717.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,545.9 करोड़ रुपये रहा था।