RIL Retail Q3 Result: तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के रिटेल सेगमेंट का बिजनेस करने वाली रिलायंस रिटेल (RELIANCE RETAIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी कि Q3FY25 के लिए अपने नतीजे आज 17 जनवरी 2025 को जारी कर दिये हैं। कंपनी की आय, EBITDA में बढ़त देखने को मिली। रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 6840 करोड़ रुपये रहा।