Get App

RELIANCE RETAIL Q3 Result: कंपनी के नतीजे रहे शानदार, आय बढ़कर हुई 90,351 करोड़ रुपये

RELIANCE RETAIL की Q3 में आय सालाना आधार पर 83,040 करोड़ रुपये से बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल सेगमेंट की कंपनी की EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बिना बदलाव के 7.6% पर रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 8:25 PM
RELIANCE RETAIL Q3 Result: कंपनी के नतीजे रहे शानदार, आय बढ़कर हुई 90,351 करोड़ रुपये
RELIANCE RETAIL की 31 दिसंबर तक स्टोर संख्या 1.7% बढ़कर 19,102 हो गई है। कंपनी ने Q3 में 779 नए स्टोर खोले हैं

RIL Retail Q3 Result: तेल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के रिटेल सेगमेंट का बिजनेस करने वाली रिलायंस रिटेल (RELIANCE RETAIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही यानी कि Q3FY25 के लिए अपने नतीजे आज 17 जनवरी 2025 को जारी कर दिये हैं। कंपनी की आय, EBITDA में बढ़त देखने को मिली। रिलायंस रिटेल की आय सालाना आधार पर बढ़कर 90,351 करोड़ रुपये रही। कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर बढ़कर 6840 करोड़ रुपये रहा।

रेवन्यू और EBITDA  में दिखा उछाल

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल ने सालाना आधार पर 9% की वृद्धि के साथ 90,351 करोड़ रुपये का रेवन्यू दर्ज किया। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का रेवन्यू 83,040 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 9% बढ़कर 6,840 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA मार्जिन बिना किसी बदलाव के 7.6% का स्थिर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें