मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे 22 जुलाई को आने वाले हैं। उम्मीद है कि इस तिमाही में कपनी की आय, ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन और रिटेल बिजनेस की आय में अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी। मनीकंट्रोल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे कैसे रह सकते हैं, इस पर 5 ब्रोकरेज हाउसेज से बात की है। इनकी बातचीत से निकल कर आया है कि पहली तिमाही में RIL के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 105 फीसदी की और तिमाही आधार पर 56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25238.8 करोड़ रुपये पर रह सकता है।