Get App

RIL Q1 preview : रिफाइनिंग कारोबार में जोरदार ग्रोथ के दम पर दोगुना हो सकता है मुनाफा

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि जून तिमाही में कंपनी के रिटेल बिजनेस के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 9 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 7:18 AM
RIL Q1 preview : रिफाइनिंग कारोबार में जोरदार ग्रोथ के दम पर दोगुना हो सकता है मुनाफा
एनालिस्ट को उम्मीद है कि जून तिमाही में रिलायंस जियो के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में तिमाही आधार पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वित्त वर्ष 2022-23 के पहली तिमाही के नतीजे 22 जुलाई को आने वाले हैं। उम्मीद है कि इस तिमाही में कपनी की आय, ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन और रिटेल बिजनेस की आय में अच्छी मजबूती देखने को मिलेगी। मनीकंट्रोल ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजे कैसे रह सकते हैं, इस पर 5 ब्रोकरेज हाउसेज से बात की है। इनकी बातचीत से निकल कर आया है कि पहली तिमाही में RIL के कंसोलिडेटेड मुनाफे में सालाना आधार पर 105 फीसदी की और तिमाही आधार पर 56 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25238.8 करोड़ रुपये पर रह सकता है।

कंपनी के मुनाफे में यह बढ़ोतरी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी के दम पर आएगी। उम्मीद है कि कल आने वाले पहली तिमाही के नतीजे में कंपनी के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में सालाना आधार पर 68.3 फीसदी और तिमाही आधार पर 13.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। यह 24.4 लाख करोड़ रुपये पर रह सकती है।

ये भी पढ़ें : UltraTech Cement Q1 preview: सालाना मुनाफे में 20-27% की गिरावट, आय में 20-25% की बढ़त की उम्मीद

यस सिक्योरिटीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के पहली तिमाही के नतीजों पर जारी प्रिव्यू नोट्स में कहा है कि उम्मीद है कि इस अवधि में कंपनी की आय में सालाना और तिमाही दोनों आधार पर जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। कंपनी को रिफाइनिंग कारोबार में बढ़ते मुनाफे और टेलीकॉम के ARPU में हो रही बढ़त का फायदा मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें