SBI Q1 Results: देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 17,035 करोड़ रुपया था। बैंक का मुनाफा दलाल स्ट्रीट के अनुमानों से बेहतर रहा। मनीकंट्रोल के एक पोल में SBI के मुनाफे का अनुमान 17,166 करोड़ रुपये लगाया गया था।