TCS Q2 result: देश की दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने 30 सितंबर 2022 को खत्म हुए दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसके मुताबिक दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार 10 फीसदी की बढ़त के साथ 10431 करोड़ रुपये पर रहा है। जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 9,478 करोड़ रुपये पर रहा था। बतातें चलें कि CNBC-TV18 के पोल में कंपनी का मुनाफा 10248 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।