Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस ट्रेंट का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 496.54 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 370.64 करोड़ रुपये से लगभग 34 प्रतिशत ज्यादा है। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 4,656.56 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 3466.62 करोड़ रुपये रहा था।कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में ट्रेंट हाइपरमार्केट बिजनेस का रेवेन्यू शामिल नहीं है।