Get App

Trent Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़कर ₹496 करोड़, फिर भी शेयर 8% टूटा

Trent Q3 Earnings: दिसंबर 2024 तिमाही में कुल खर्च 4,096.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 3,101.44 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 06, 2025 पर 4:45 PM
Trent Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 34% बढ़कर ₹496 करोड़, फिर भी शेयर 8% टूटा
6 फरवरी को Trent के शेयरों में गिरावट है।

Trent Stock Price: टाटा ग्रुप के फैशन और लाइफस्टाइल बिजनेस ट्रेंट का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 496.54 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 370.64 करोड़ रुपये से लगभग 34 प्रतिशत ज्यादा है। ​तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड बेसिस पर ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़कर 4,656.56 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर 2023 तिमाही में रेवेन्यू 3466.62 करोड़ रुपये रहा था।कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में ट्रेंट हाइपरमार्केट बिजनेस का रेवेन्यू शामिल नहीं है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि कुल खर्च 4,096.08 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 3,101.44 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। ट्रेंट के अब 907 फैशन स्टोर हैं। 82 स्टोर दिसंबर 2024 तिमाही में खुले। कंपनी के Westside, Zudio और Star जैसे ब्रांड्स के तहत रिटेल स्टोर हैं।

जारी किए गए बयान के मुताबिक, Trent की मौजूदगी अब देश के 201 शहरों में है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी ने 46 शहरों में वेस्टसाइड के 14 और Zudio के 62 स्टोर खोले। इनमें से एक दुबई में खोला गया। 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में वेस्टसाइड के 238, Zudio के 635 और अन्य लाइफस्टाइल कॉन्सेप्ट के 34 स्टोर थे। स्टार बिजनेस के अब 74 स्टोर हैं।

Trent शेयर 8 प्रतिशत लुढ़का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें