TVS Motor Q4 earnings : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 75.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में आय, ईबीआईटीडीए और मार्जिन ये सभी आंकड़ें सीएनबीसी-टीवी18 के पोल अनुमानों और पिछले साल के स्तर से बेहतर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आझार पर 75.7 फीसदी बढ़कर 852 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में इसके 771 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।