Get App

TVS Motor Q4 results : अनुमान से बेहतर रहे चौथी तिमाही के नतीजे, मुनाफा 76% बढ़ा, मार्जिन में भी दिखा सुधार

TVS Motor stock : 31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर की आय सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 9,550 करोड़ रुपए पर है जो सीएनबीसी-टीवी18 के पोल के 9,394 करोड़ रुपए के अनुमान से ज्यादा है। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 8,169 करोड़ रुपये पर रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2025 पर 5:47 PM
TVS Motor Q4 results : अनुमान से बेहतर रहे चौथी तिमाही के नतीजे, मुनाफा 76% बढ़ा, मार्जिन में भी दिखा सुधार
TVS Motor Q4 : टीवीएस मोटर कंपनी के शेयरों में नतीजों के बाद लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। एनएसई पर आज यह शेयर 2,847.45 रुपए के इंट्राडे हाई को छूने के बाद 2,790 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ है

TVS Motor Q4 earnings : टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने चौथी तिमाही में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस अवधि में कंपनी के मुनाफे में 75.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में आय, ईबीआईटीडीए और मार्जिन ये सभी आंकड़ें सीएनबीसी-टीवी18 के पोल अनुमानों और पिछले साल के स्तर से बेहतर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आझार पर 75.7 फीसदी बढ़कर 852 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में इसके 771 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 485 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

31 मार्च 2025 को खत्म हुई चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर की आय सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 9,550 करोड़ रुपए पर है जो सीएनबीसी-टीवी18 के पोल के 9,394 करोड़ रुपए के अनुमान से ज्यादा है। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की आय 8,169 करोड़ रुपये पर रही थी।

मार्च तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 43.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1,332 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि इसके 1,249 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का EBITDA 926 करोड़ रुपए पर रहा था।

चौथी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 14 फीसदी पर पहुंच गई जो सीएनबीसी-टीवी18 के 13.3 फीसदी के अनुमान से ज्यादा है। वहीं, पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग मार्जिन 11.3 फीसदी रही थी। चौथी तिमाही में कंपनी ने प्रति वाहन रियलाइजेश में 5 फीसदी की तिमाही और 2 फीसदी की सालाना बढ़त दर्ज की है। कंपनी को बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और कीमतों में बढ़त का फायदा मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें