Union Bank Q1 Result: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India ) ने आज 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। इस अवधि में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 32 फीसदी की बढ़त के साथ 1,558.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में बैंक के बैंड लोन में गिरावट देखने को मिली है जिससे बैंक के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक का स्टैडअलोन नेट प्रॉफिट 1,180.98 करोड़ रुपये पर रहा था।