Get App

Union Bank Q1: मुनाफा 32% बढ़कर 1,558 करोड़ रुपए रहा, एसेट क्वालिटी में भी हुआ सुधार

रुपये में देखें तो तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की ग्रॉस एनपीए में 79,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,500 करोड़ रुपये पर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 4:45 PM
Union Bank Q1: मुनाफा 32% बढ़कर 1,558  करोड़ रुपए रहा, एसेट क्वालिटी में भी हुआ सुधार
30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 20,991.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 19,913.64 करोड़ रुपये पर रही थी।

Union Bank Q1 Result: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India ) ने आज 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है। इस अवधि में बैंक का स्टैंडअलोन मुनाफा 32 फीसदी की बढ़त के साथ 1,558.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस अवधि में बैंक के बैंड लोन में गिरावट देखने को मिली है जिससे बैंक के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में बैंक का स्टैडअलोन नेट प्रॉफिट 1,180.98 करोड़ रुपये पर रहा था।

पहली तिमाही में कंपनी की कोर ब्याज आय में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 30 जून 2022 को समाप्त पहली तिमाही में बैंक की आय बढ़कर 20,991.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गई जो कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 19,913.64 करोड़ रुपये पर रही थी।

Bajaj Auto Q1 Result: मुनाफा 10.6% बढ़कर 1,173 करोड़ रुपये पर पहुंचा, आय 8% बढ़ी

वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज सालाना आधार पर 6.1 फीसदी की बढ़ोतरी की बढ़त के साथ 18,174.24 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही में17,134.23 करोड़ रुपये पर रही थी। हालांकि इस अवधि में बैंक का कुल खर्च सालाना आधार पर 14,732.29 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,543.53 करोड़ रुपये पर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें