Get App

Wipro Q1 Result: नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 2870 करोड़ रुपए रहा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

जून तिमाही के दौरान Wipro का राजस्व सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एनालिस्ट्स को इस अवधि में 23014 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद थी। FY23 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 21,528 करोड़ रुपये था

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 4:57 PM
Wipro Q1 Result: नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर 2870 करोड़ रुपए रहा, अनुमान से कमजोर रहे नतीजे
Wipro Q1 Result:

Wipro Q1 Result: आईटी कंपनी विप्रो ने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12% बढ़कर 2870 करोड़ रुपए रहा। बेंगलुरु स्थित इस आईटी कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 2563 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। FY24 की पहली तिमाही में विप्रो का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2870 करोड़ रुपये रहा, जबकि एनालिस्ट्स को 2,976 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था।

6 फीसदी बढ़ा राजस्व, लेकिन उम्मीद से कम

जून तिमाही के दौरान Wipro का राजस्व सालाना आधार पर 6 फीसदी बढ़कर 22,831 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, एनालिस्ट्स को इस अवधि में 23014 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद थी। FY23 की पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व 21,528 करोड़ रुपये था। राजस्व में गिरावट मुख्य रूप से बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) वर्टिकल में लगातार कमजोरी के चलते आई है।

अन्य आईटी कंपनियां भी दबाव में 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें