Wipro Q1 Result: आईटी कंपनी विप्रो ने जून 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 12% बढ़कर 2870 करोड़ रुपए रहा। बेंगलुरु स्थित इस आईटी कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 2563 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। वहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 6.6 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। FY24 की पहली तिमाही में विप्रो का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 2870 करोड़ रुपये रहा, जबकि एनालिस्ट्स को 2,976 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था।