अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा कि उनका ग्रुप एनर्जी ट्रांजिशन से जुड़ी परियोजनाओं पर 100 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की योजना बना रहा है। इस निवेश का एक हिस्सा मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं पर भी खर्च किया जाएगा, जिससे ग्रीन एनर्जी उत्पादन के लिए जरूरी हर प्रमुख कंपोनेंटेस का उत्पादन किया जा सके। गौतम अदाणी ने बुधवार 19 जून को क्रिसिल की ओर से आयोजित 'इंफ्रास्ट्रक्चर - भारत का फ्यूचर कैटालिस्ट' कार्यक्रम में बोलते हुए यह जानकारी दी। इस दौरान अदाणी ने एनर्जी ट्रांजिशन और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भारत में मौजूदा अपार संभावनाओं पर भी जोर दिया।
